हिमाचल की बेटी आस्था की सक्सेस स्टोरी: नेशनल यूथ पार्लियामेंट विनर का आसान नहीं था सफर, रात को सोते हुए भी की भाषण की प्रैक्टिस

Aastha Sharma Success Story: आस्था अपने नाम के अनुरूप, गजब का सेल्फ कॉन्फिडेंस, कड़े तेवर और गरजती आवाज में सब्जेक्ट से सधा हुआ भाषण। लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन में जब पहाड़ की इस लड़की ने लोकतंत्र एवं युवा विषय और राजनीति की भूमिका पर स्पीच दी तो वहां बैठा हर कोई दंग था। पहाड़ी प्रदेश हिमाचल के बागवान की बेटी दूर दिल्ली में जाकर नेशनल यूथ पार्लियमेंट में फर्स्ट आई है तो कुछ बात होगी।
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विमेन यूथ आइकॉन के तौर पर आस्था शर्मा ने खुद को स्ट्रॉन्गली साबित किया है।
कई रातें जागी, नींद में भी भाषण की प्रैक्टिस
कॉम्पिटिशन से पहले यह ख्याल सोने नहीं देते थे कि दिल्ली में पूरे भारत के होनहार स्टूडेंट्स होंगे। सभी अपने विचार रखेंगे, सभी अपना बेस्ट देंगे और अगर एक भी गलती हुई तो सारी मेहनत मिट्टी में मिल जाएगी। कई-कई रातों को जागकर प्रैक्टिस की और नींद में भी स्पीच ही दिमाग में घूमती रहती थी। आस्था बताती हैं कि उनकी इस सफलता के पीछे कई दिन और रातों की कड़ी मेहनत थी।
87 बच्चों में आई फर्स्ट
संसद भवन में 1-2 मार्च को नेशनल यूथ पार्लियामेंट का आयोजन हुआ। इसमें पूरे भारत से 87 स्टूडेंट का सिलेक्शन हुआ था और दिल्ली में 29 बच्चों को भाषण देने का मौका मिला। इन्हीं में से एक हिमाचल की आस्था शर्मा ने ट्रेडिशनल ड्रेस पहनकर जब मंच पर स्ट्रॉन्ग एक्सप्रेशन और कॉन्फिडेंस के साथ इंग्लिश में भाषण दिया तो सभी मंत्रमुग्ध हो गए। बाद में उन्हें ही पहला स्थान हासिल हुआ।
तीसरी क्लास से कविता और भाषण का शौक
आस्था का कहना है कि वह तीसरी क्लास से ही कविता और भाषण प्रतियोगिता में भाग लेती आ रही हैं। उन्होंने अपनी 10वीं तक की पढ़ाई शिमला के ऑकलैंड स्कूल से जबकि 12वीं DAV स्कूल लक्कड़ बाजार से पूरी की। राष्ट्रीय युवा संसद को लेकर बताया कि नेहरू युवा केंद्र (NYK) ने स्टेट व जिला स्तर के 2 ऑनलाइन कॉम्पिटिशन कराए थे। इसमें हर स्टेट से 4 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। इनके जरिए ही यूथ पार्लियमेंट के लिए सिलेक्शन हुआ।
एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस से देश सेवा का लक्ष्य
नेशनल यूथ पार्लियामेंट में अपनी धमाकेदार स्पीच से राजनेताओं को आइना दिखाने वाली आस्था शर्मा का लक्ष्य एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में जाकर देश सेवा करने का है। वह मूलरूप से शिमला जिले में कोटगढ़ के लोष्टा गांव की रहने वाली हैं। शिमला के संजौली कॉलेज में B.SC सेकेंड ईयर की स्टूडेंट हैं। आस्था NSS कैडेट भी हैं। घर की बड़ी बेटी होने के नाते अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहती हैं।