खजियार: विश्व पर्यटन मानचित्र पर मिनी स्विट्जरलैंड का कमाया नाम, समुद्र तल से 2000 मीटर ऊंचाई पर बसा

चंबा: हिमाचल के चंबा में देवदार के घने जंगलों की आगोश में समुद्र तल से 2000 मीटर (6,500 फीट) ऊंचाई पर बसा खजियार में हर तरफ इन दिनों बर्फ की चादर बिछी है। मैदान के बीचों-बीच मौजूद प्राकृतिक झील और इसके एक छोर पर मौजूद ऐतिहासिक खज्जी नाग मंदिर इसकी महत्ता को पर्यटन व धार्मिक दृष्टि से और बढ़ा देता है।
1992 में मिली मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से पहचान
यूं तो खजियार का नामकरण यहां मौजूद 12वीं शताब्दी के हिंदू मंदिर खज्जी नाग पर हुआ है, लेकिन पर्यटन की दृष्टि से इसे नई पहचान तब मिली जब 7 जुलाई 1992 में इसे मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थान मिला। जिले का यह पर्यटन स्थल चंबा से करीब 26 और डलहौजी से 20 किलोमीटर की दूरी पर है।
देवदार के घने जंगलों के बीच मौजूद खजियार प्रकृति की नैसर्गिक सुंदरता का अद्भुत प्रमाण है।