दयानंद मॉडल हाई स्कूल बिलासपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन

बिलासपुर (विनोद चड्ढा): बिलासपुर जिला मुख्यालय पर स्थित दयानंद मॉडल हाई स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार अरुण डोगरा रीतू रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि की भूमिका सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ प्रोफ़ेसर मीना वर्मा ने निभाई। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि अगर हमारा बचपन मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने में सफल होता है तो भविष्य भी उज्ज्वल होगा। उन्होंने कहा कि फूल के विद्यार्थियों ने क्योंकि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया उसमें किसी न किसी प्रकार से कोई सीख छुपी हुई थी इसके लिए उन्होंने बच्चों को बधाई दी तथा अध्यापकों को भी ऐसे कार्यक्रम तैयार करने के लिए साधुवाद दिया उन्होंने कहा कि बच्चों ने नशे पर नाटिका प्रस्तुत की निश्चित रूप से नशा आजकल के युवाओं को खोखला करता जा रहा है और इसमें जहां बच्चों को दूर रहने की उन्होंने हिदायत दी वहीं उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वह इस बुराई को अपने बच्चों में ना पनपने ने उसे बेहतर संवाद बनाए रखें उन्हें किसी प्रकार से अकेला ना छोड़े क्योंकि उनकी भी यह जिम्मेवारी बनती है ।
अपने संबोधन में प्रोफेसर मीना वर्मा ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई प्रस्तुतियों को सराहा और उन्हें मुबारकबाद दी । उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि उनका लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ- साथ बच्चों की मानसिक शक्ति का विकास करना भी होना चाहिए। स्कूल के चेयरमैन एसपी दास बब्बल ने मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और उन्होंने बताया कि इस स्कूल से निकले कई छात्र विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं जिससे स्कूल का नाम भी रोशन हुआ है। मंच संचालन अनीता गुप्ता ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में वेलकम सोंग, छोटी सी आशा, अच्युतम केशवम, घुंघरू टूट गए कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे स्कूल की अध्यापिका गुंजन दास ने तैयार करवाया था। , इसके बाद तराना क्लासिक, बम बम भोले, मेरे पापा कविता, ओरी चिड़िया नृत्य, पहाड़ी बोली में स्किट तथा राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया गया। वहीं नशे की हालत को बयान करता एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्र छात्राओं को पारितोषिक भी वितरित किए जिनमें नर्सरी कक्षा की तश्विका प्रथम कनिष्क द्वितीय, केजी कक्षा की इकरा खान प्रथम पारवी द्वितीय, प्रथम कक्षा की नारिया अटल प्रथम शौर्य द्वितीय, कक्षा द्वितीय में अर्णव प्रथम दिव्या द्वितीय, कक्षा तृतीय में सत्यम प्रथम व आभा द्वितीय , चतुर्थ कक्षा में सारिका प्रथम गर्वित द्वितीय, पांचवी कक्षा में नव्या प्रथम अविका द्वितीय, छठी कक्षा में अक्षिता प्रथम सौम्या द्वितीय, सातवीं कक्षा में गौरी प्रथम सृष्टि द्वितीय, आठवीं कक्षा में वंशिका प्रथम महक द्वितीय, नवी कक्षा में खुशबू प्रथम सारांश द्वितीय, दसवीं कक्षा में सुनिधि प्रथम अक्षित द्वितीय रहे। वही ड्राइंग कंपटीशन में खुशबू सौम्या और गौरी को पारितोषिक मिला।
आउट स्पोर्ट्स में सारांश ने कराटे में गोल्ड मेडल लिया था उसे भी सम्मानित किया गया। वही गौरव ने हाई जंप में मैडम लाया था उसे भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्कूल के अंदर एथलेटिक प्रतियोगिता में दौड़ करवाई गई उसमें नर्सरी की तशविका प्रथम कार्तिक द्वितीय रहा। पहली दूसरी तथा तीसरी कक्षा के ग्रुप में अरनव प्रथम व सोनिया द्वितीय रही। चौथी और पांचवी कक्षा के ग्रुप में गर्वित प्रथम और दिव्या द्वितीय। छठी और सातवीं कक्षा के ग्रुप में कृष प्रथम नीरजा द्वितीय, आठवीं नवीं और दसवीं कक्षा के ग्रुप में सारांश प्रथम और महक द्वितीय। इस अवसर पर आर्य समाज संस्था के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार व कार्यकारिणी सदस्य योधराज तथा वृज चोपड़ा भी उपस्थित रहे। वहीं प्रोफेसर नीरज वर्मा और पूर्व पार्षद कमलेश तथा समाज सेविका संतोष दास ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। स्कूल की अध्यापिकाओं में शैलजा, पूजा, रंजना, कृष्णा, रेणु, नीलाक्षी, निरंजना तथा अनीता भी उपस्थित रहीं।