रामपुर में 2 नशा तस्कर गिरफ्तार, 24.42 ग्राम चिट्टा बरामद, एक आरोपी तकलेच और दूसरा नोगली पावर हाउस लिंक रोड से पकड़ा

राजधानी शिमला के रामपुर में पुलिस ने 2 युवकों को 24.42 चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए अंकित चौहान और जितेन्द्र उर्फ लाबू को पकड़ा है। दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है।
DSP रामपुर चंद्र शेखर ने बताया कि पहला मामला रामपुर के नोगली पावर हाउस लिंक रोड का है। SHO करम सिंह अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग पर थे। इस दौरान नोगली पावर हाउस लिंक रोड से एक युवक जितेंद्र पैदल रामपुर आ रहा था। पुलिस ने जितेन्द्र से पूछताछ की तो वह डर गया। तलाशी लेने पर जितेन्द्र उर्फ लाबू पुत्र मेहर चंद गांव बटुना PO नोगली के कब्जे से 18.21 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
DSP रामपुर चंद्र शेखर ने बताया कि दूसरा मामला तकलेच नोगली रोड का है। पुलिस की टीम SI मोहम जोशी की अगुवाई में पेट्रोलिंग पर थी। पेट्रोलिंग के दौरान जब टीम बीएड कॉलेज के समीप गौशाला के बाहर पहुंची तो अंकित चौहान पुत्र भगवान दास PO भड़ावली को चैकिंग के लिए रोका। इस दौरान तलाशी में उसके कब्जे से 6.21 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।