शिमला में 4 मकानों में लगी भीषण आग, कोटखाई के टाहू में शॉर्ट सर्किट से हुआ अग्निकांड; चारों परिवार बेघर, घर-सामान जलकर राख

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कोटखाई में गांव टाहू में शुक्रवार रात 4 मकानों में भीषण आग लग गई। आग में जलकर चारों मकान बुरी तरह राख हो गए। आग लगने का कारण बिजली का शॉट सर्किट माना जा रहा है। आग इतनी भयानक थी कि घर में रखे सामान को भी नहीं बचाया जा सका। हालांकि, किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन परिवार बेघर हो गए।

लकड़ी के बने थे सभी मकान

मिली जानकारी के मुताबिक, कोटखाई टाहू गांव के पवन कुमार, प्रदीप कुमार और सावित्री देवी के मकान लकड़ी के थे। अचानक एक मकान में आग भड़क गई। मकानों के एक साथ-साथ बने होने के कारण एकदम से आग ने इन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया। जब तक लोगों को संभलने का मौका मिलता, तब तक मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गए।

जान बचाना मुश्किल हो गया था

स्थानीय व्यक्ति और प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि रात को जब वह अपने घर में सो रहा था तो शोर सुनकर बाहर आया। इस दौरान देखा कि लकड़ी के बने मकानों में आग भड़की हुई है। आग ने अन्य मकानों को भी चपेट में ले लिया था। लोगों की जान बचाना मुश्किल हो गया था, फिर भी किसी तरह मकानों में रह रहे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन सारा सामान जल गया।

Spread the News