Constable Bharti Paper Leak: हिमाचल के अर्की से गिरफ्तार दो एजेंटों के शिमला में उद्योग


हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार दो एजेंटों के शिमला के घणाहट्टी में उद्योग हैं। उन्हें शनिवार को अर्की से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार वीरेंद्र कुमार और देवराज ने पूछताछ में मामले में शामिल और कई लोगों के नाम उगले हैं। इस आधार पर पुलिस ने बाहरी राज्यों में दबिश देना भी शुरू कर दी है। इसमें जल्द बड़ी गिरफ्तारियां होना तय हैं।
एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि गत दिनों पानीपत से गिरफ्तार रौनिक धनकर ने पूछताछ में खुलासा किया था कि उसके साथ अर्की के रहने वाले घनाहट्टी शिमला के दो उद्योगपति एजेंट के रूप में काम कर रह थे। दोनों का कार्य अभ्यर्थियों से पैसा एकत्रित करना था। इन्होंने अभ्यर्थियों से तीन-तीन लाख रुपये नकद लिए और ऑनलाइन भी पैसे खाते में डलवाए थे।

सोलन सहित मंडी जिला के कई अभ्यर्थी इनके संपर्क में थे। वहीं, दो दिन पहले शिमला पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) जिला मंडी में गिरफ्तार मनोज और सुरेश को पूछताछ के लिए सोलन लाई है। इन दोनों आरोपियों ने भी अर्की के अभ्यर्थी को पेपर रटाया था। पुलिस आरोपियों को निशानदेही के लिए करसोग और नेरचौक भी ले जाएगी।
Updates के लिये हमारा facebook पेज like करें
https://www.facebook.com/entvhimachal
हिमाचल और देश विदेश की खबरों के लिए व्हाट्सएप Group join करें https://chat.whatsapp.com/I54IjE3PriiFdJFICv27nz
अगर आपके पास भी है कोई खबर तो हमें इन नम्बर पर सम्पर्क करें 76499-29286, 01892289020