नालागढ़ में चिट्टे के साथ गिरफ्तार:नैना देवी के व्यक्ति को SIU टीम ने गश्त के दौरान पकड़ा


हिमाचल में नालागढ़ के गांव रड़ियाली में पुलिस की SIU टीम ने एक व्यक्ति को 4.19 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है। बद्दी पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
SIU टीम को सूचना मिली थी कि व्यक्ति नशे का कारोबार करता है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नैना देवी बिलासपुर निवासी मदन लाल के रूप में हुई है। DSP नालागढ़ अमित यादव ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है और तस्करों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
