हिमाचल का मौसम: बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट, अंधड़ और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान

हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच सोमवार को रोहतांग सहित कई ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। वहीं, राजधानी शिमला समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश हुई। मंगलवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर, मंडी और शिमला में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 18, 19, 20 और 21 के लिए भी येलो अलर्ट जारी है।

तेज आंधी चलने की संभावना
इस दौरान प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अंधड़ के साथ बिजली कड़कने का पूर्वानुमान है। ओलावृष्टि भी हो सकती है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की दर से तेज आंधी चलने की संभावना है।

केलांग रहा सबसे ठंडा, पांवटा साहिब सबसे गर्म
केलांग में न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पांवटा साहिब में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार को भरमौर-पांगी की ऊपरी चोटियों में 5.08 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई, जबकि 13,050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा सहित लाहौल और मनाली की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हुई। सोमवार को मनाली से काफी संख्या में पर्यटक अटल टनल रोहतांग होकर नॉर्थ पोर्टल और सिस्सू पहुंचे और बर्फ में मस्ती की।

Spread the News
Verified by MonsterInsights