चंबा-साहो मार्ग पर साल खड्ड में गिरा ट्राला, चालक की मौत

जिला चंबा के चंबा-साहो मार्ग पर शनिवार देर रात एक ट्राला अनियंत्रित होकर साल खड्ड में गिर गया। हादसे में ट्राला चालक की मौत हो गई जबकि उसका सहायक गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्राला चालक रशपाल सिंह पुत्र मदन लाल पठानकोट की तहसील मलकपुर के तहत आते गांव भेलोलपुर का रहने वाला था। सहायक अश्वनी कुमार पुत्र दयाल चंद न्यू हरिजन कालोनी धांजूपीर, डाकघर भदरोया, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा का रहने वाला है।

रशपाल व उसका सहायक अश्वनी कुमार शनिवार रात को ट्राला (पीबी-30जी-9654) में भरमौर के होली क्षेत्र से कंपनी की मशीनरी लेकर पठानकोट की ओर जा रहे थे। जब ट्राला भूरी सिंह पावर हाउस के समीप पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर साल खड्ड में जा गिरा। जैसे ही ट्राला साल खड्ड में गिरा तो जोरदार आवाज हुई, जिस पर आसपास रहने वाले लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किए।

सदर थाना चंबा की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई लेकिन रात होने के कारण चालक व सहायक को सड़क तक तुरंत पहुंचाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़़ी। इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को मेडिकल कालेज चंबा पहुंचाया लेकिन तब तक चालक ने दम तोड़ दिया था। डाक्टरों ने जांच कर रशपाल को मृत घोषित कर दिया। सहायक का उपचार चल रहा है।

एएसपी चंबा विनोद धीमान ने बताया कि चंबा- साहो मार्ग पर शनिवार रात के समय एक ट्राला अनियंत्रित होकर साल खड्ड में गिर गया, जिस कारण उसमें सवार चालक की मौत हो गई है। जबकि सहायक घायल है। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

Spread the News