रवींद्र कुमार शर्मा को लेखकीय सहयोग के लिए मातृवन्दना पत्रिका द्वारा किया गया सम्मानित

 बिलासपुर(विनोद चड्ढा): बिलासपुर जिला की भराड़ी तहसील के गांव कुठेड़ा(मरहाणा)के जाने माने साहित्यकार रवींद्र कुमार शर्मा को लेखकीय सहयोग के लिए मातृवन्दना पत्रिका द्वारा सम्मानित किया गया है।शिमला के गेयटी थियेटर में आयोजित मातृवन्दना विशेषांक व दिनदर्शिका के विमोचन समारोह में उन्हें यह सम्मान दिया गया। बिलासपुर लेखक संघ के महासचिव श्री रवींद्र कुमार शर्मा यूको बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए है तथा पिछले लगभग तीस वर्षों से लेखन से जुड़े है। उनके अब तक तेरह सांझा काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके है।शीघ्र ही उनके दो काव्य संग्रह पहाड़ी व हिंदी में प्रकाशित हो रहे हैं।उनकी रचनाएँ,लेख व कहानियां देश के अग्रणी समाचारपत्रों व पत्रिकाओं में लगातार छपते रहते हैं।

उनके द्वारा लिखित रचना”मुझे भी प्रधान बना दो जी” व “प्याजे रा अहंकार” “मेरा टपरू””उकल़ बूटी” व “आवारा डंगर” काफी सराही गई है। साहित्य लेखन के साथ साथ वह कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हैं तथा यूको बैंक पेंशनर्ज एंड वेलफेयर एशोसिएशन के राज्य अध्यक्ष का भी दायित्व निभा रहे है।पिछले वर्ष बिलासपुर लेखक संघ द्वारा इन्हें कहलूर सम्मान भी प्रदान किया गया था।बिलासपुर लेखक संघ ने उन्हें सम्मानित किए जाने पर बधाई दी है तथा कहा है कि यह बिलासपुर के लिए गौरव की बात है।बिलासपुर लेखक संघ उनके सुखद भविष्य की कामना करता है।

Spread the News