कुल्लू: बकरियां चराने गए गडरिए पर भालू ने किया हमला, गंभीर हालत में PGI रेफर

जिला कुल्लू के नगर के साथ लगते एक गांव में भालू ने भेड़ पालक पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया है। घायल व्यक्ति को पतलीकूहल से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू उपचार के लिए लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही पतलीकूहल अस्पताल से एंबुलेंस मौके पर गई।
108 एंबुलेंस में तैनात स्टाफ ने प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद भालू के हमले से घायल खेमचंद को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया। हमले में तेज घाव आने पर डॉक्टरों ने खेमचंद को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया।
एंबुलेंस प्रभारी आशीष ने कहा कि नगर के समीप सींचोगी गांव के 30 वर्षीय खेम चंद बकरियां चराने गया था, जहां बागीचे में भालू ने हमला कर दिया।