घुमारवीं में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, पीएम मोदी का पुतला फूंका, राहुल गांधी मामले में कांग्रेसियों में रोष

राहुल गांधी के समर्थन में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सड़कों पर उतर गई है। बिलासपुर के घुमारवीं में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष रैली निकाली और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पीएम मोदी का पुतला भी फूंका।

इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस ने सत्याग्रह रखा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करना तानाशाही की शुरुआत है। वही ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष जागीर सिंह मेहता ने कहा कि सोची-समझी साजिश के तहत राहुल गांधी को प्रताडि़त करने की कोशिश केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है, लेकिन सच परेशान हो सकता है पराजित नहीं। उन्होंने कहा इतने बड़े लोकतांत्रिक देश में विपक्षी पार्टी के लोग अपनी बात लोकसभा व राज्यसभा में नहीं उठा सकते, ऐसी तानाशाही वाली सरकार आजादी के बाद पहली बार देखने को मिली है। अदाणी मामले की जांच करवाने से केंद्र सरकार बच रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस राहुल गांधी के साथ चट्टान की तरह खड़ी है।

Spread the News