हिमाचल में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश जारी

हिमाचल प्रदेश में फिर से कोरोना मामलों में तेजी आने लगी है। पिछले एक सप्ताह (11 से 18 मार्च तक) में जांच के लिए 3774 सैंपल लिए गए, जिसमें से 170 पाजिटिव केस आए। इस अवधि में दो लोगों की मृत्यु भी हुई। प्रदेश में संक्रमण दर 4.5 प्रतिशत हो गई है।

यहां 11 मार्च के बाद से कोरोना मामलों ने गति पकड़ी है, जबकि इस दौरान दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है।

एच3एन2 वायरस को लेकर हिमाचल अलर्ट पर है। अभी तक ऐसा कोई भी मामला नहीं आया, लेकिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। प्रदेश में प्रतिदिन 10 से 40 केस आ रहे हैं। कोरोना के केस बढ़ने से सरकार की चिंता बढ़ गई है।

हिमाचल प्रदेश के मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हेमराज बैरवा प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। एच3एन2 वायरस को लेकर अलर्ट हैं और निगरानी रखी जा रही है। कोरोना के मामलों को भी जांचा जा रहा है।

कोरोना जांच के लिए रविवार को 146 सेंपल लिए गए, जिसमें से आठ पाजिटिव रहे। 10 संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए। राज्य में अब एक्टिव केस 168 हो गए हैं। चंबा, ऊना व शिमला में दो-दो मंडी व सोलन में एक-एक नया मामला आया है।

Spread the News