बैजनाथ के सीपीएस किशोरी लाल के नेतृत्व में किया धरना प्रदर्शन

बैजनाथ (विजय): कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने व उन्हें कोर्ट से सजा सुनाए जाने के विरोध में रविवार को ब्लाक कांग्रेस बैजनाथ के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बैजनाथ के पंडौल रोड स्तिथ कांग्रेस कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही मोदी सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की।

सीपीएस किशोरी लाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी न्यायालय का सम्मान करती है लेकिन एक व्यक्ति को दबाने के लिए मोदी सरकार का पूरा तंत्र लगा हुआ है,क्योंकि राहुल गांधी जनता की आवाज उठा रहे हैं और मोदी सरकार और अडानी के बीच संबंधों के बारे में प्रश्न पूछ रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी पर मानहानि के एक मामले में सजा देने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सच की लड़ाई लड़ रहे हैं तथा पूरी कांग्रेस राहुल गांधी के साथ खड़ी हैं। अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा है कि इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में गुहार लगाई जाएगी और राहुल गांधी निर्दोष साबित होंगे। सीपीएस ने कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही ज्यादा समय तक चलने वाली नहीं है

Spread the News