भूकंप से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की दीवार में आई दरार, मरीज किए शिफ्ट

भूकंप से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के गायनी वार्ड की दीवार हिल गई। एहतियाती तौर पर इस कमरे के मरीजों को शिफ्ट कर दिया था, लेकिन दोपहर बाद फिर से मरीजों को इस वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। उधर, इस दरार को लेकर दोपहर तक अस्पताल प्रबंधन अनभिज्ञ था। जब इसका पता अस्पताल प्रबंधन को चला तो तुरंत हरकत में आकर विभाग ने लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों को मौके पर बुलाया।

मौके पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने अस्पताल प्रबंधन को कहा है कि यह दरार भवन के पिलर में नहीं आई है, बल्कि भवन के बीच जो एक्सपोइंसन जॉइंट रखा जाता है, उससे दीवार डिसऑर्डर हो गई है। जिस कारण यह दरार आई है, लेकिन इसमें भवन को खतरा नहीं है।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो

देर रात करीब 10:15 बजे आए भूकंप के झटके से अस्पताल के गायनी वार्ड की दीवारों में आई दरार का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसके चलते अस्पताल में दाखिल मरीजों में भी दहशत का माहौल बना रहा।

भवन सुरक्षित है : डॉ. नरेश

उधर, क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के एमएस डॉ. नरेश का कहना है कि उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों को मौके पर बुलाया था। जिन्होंने मौका देखने के बाद विभाग को बताया है कि भवन पूरी तरह से सुरक्षित है। एक्सपोइंसन जॉइंट से दीवार डिसऑर्डर हुई है। जिस कारण यह दरार पड़ी है।

लिहाजा PWD अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस दरार को तीन-चार दिनों के भीतर ठीक कर दिया जाएगा।

Spread the News

ख़बरें जरा हटके