मैक्सिको के माइग्रेशन सेंटर में लगी भीषण आग, मरने वालों का आंकड़ा 37 हुआ

मैक्सिको के माइग्रेशन सेंटर में रविवार को लगी आग में मरने वालों की संख्या मंगलवार को 37 हो गई। यह माइग्रेशन फेसेलिटी मैक्सिको-अमेरिका बॉर्डर के बिल्कुल करीब है।

पुलिस के मुताबिक- हादसे में झुलसे कुछ लोगों की हालत अब भी काफी गंभीर है। लिहाजा, मरने वालों की तादाद अभी और बढ़ने की आशंका है। अमेरिकी डॉक्टरों की एक टीम भी इलाज में मदद के लिए पहुंच चुकी है।

सेना को मदद के लिए बुलाया

‘फॉक्स न्यूज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक- यह आग नेशनल माइग्रेशन इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग में रविवार दोपहर लगी। ये सेंटर अमेरिकी राज्य टेक्सास से कुछ दूरी पर अल पासो शहर में है। आग किस वजह से लगी, अभी इसका पता नहीं लग सका है।

आग लगने की जानकारी मिलने के फौरन बाद फायर ब्रिगेड और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची। अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया। मैक्सिको में यह घटना खराब इंतजामों की वजह से हुई। इस महीने की शुरुआत में हजारों माइग्रेंट्स यूएस-मैक्सिको बॉर्डर पर बैरिकेड तोड़कर अमेरिका में दाखिल हो गए थे। तब फायरिंग की नौबत आ गई थी। इसके बाद वहां सिक्योरिटी काफी सख्त कर दी गई है।

Spread the News

ख़बरें जरा हटके