कोलकाता में बच्ची की हत्या पर बवाल, शिशु आयोग ने थमाया नोटिस; CS-DGP से मांगा जवाब

Kolkata: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के तिलजला में एक बच्ची की निर्मम हत्या के मामले में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने कार्रवाई की है. इस घटना को लेकर राज्य पुलिस के डीजी और मुख्य सचिव को नोटिस दिया गया है. 8 साल की बच्ची की हत्या का आरोप उसके पड़ोसी पर लगा है. इस घटना से सोमवार सुबह से ही कोलकाता की सड़कों पर बवाल मचा था. पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़, प्रदर्शन, रेल जाम और आगजनी की घटना घटी थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इस घटना पर बाल संरक्षण आयोग ने कार्रवाई की है. सूत्रों ने यह भी कहा कि आयोग घटना की जांच के लिए राज्य में एक टीम भेजने पर विचार कर रहा है. इस घटना से रविवार रात और सोमवार को कोलकाता में काफी हंगामा मचा था.

NCPCR ने बच्ची की मौत पर जताई चिंता, मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस

केंद्रीय बाल संरक्षण आयोग ने तिलजला में सात साल की बच्ची के साथ हुए यौन शोषण और हत्या पर चिंता जताई है. उन्होंने ट्वीट कर अपनी चिंता जाहिर की. आयोग इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को भी नोटिस भेजा है. सोमवार रात केंद्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनग ने ट्वीट किया कि वे तिलजला घटना को लेकर चिंतित हैं. ट्वीट में लिखा था, आयोग कोलकाता में सात साल के बच्चे की मौत को लेकर चिंतित है. हम उस राज्य के डीजीपी और मुख्य सचिव को नोटिस भेज रहे हैं. हमारा एक प्रतिनिधिमंडल घटना की विस्तृत जानकारी हासिल करेगा.

कोलकाता में बवाल के मामले में पुलिस 20 को किया अरेस्ट

 

इस पुलिस की नाकामी का आरोप लगाते हुए बीजेपी पहले ही राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग कर चुकी है. सांसद सौमित्र खान ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. तिलजला में सोमवार को हुई तनाव की घटना को लेकर भाजपा मंगलवार को संसद में उठाने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी सांसद प्रधानमंत्री को तिलजला मुद्दे से अवगत कराएंगे. तिलजला इलाके में रविवार रात नाबालिग की निर्मम हत्या के बाद इलाके में काफी बवाल मचा था. इस मामले में पुलिस ने 20 लोगों को अरेस्ट किया है.

 

तांत्रिक की सलाह पर संतान प्राप्ति के लिए बच्ची की कर दी हत्या

8 साल की बच्ची के पड़ोसियों ने रविवार रात तिलजला थाने का घेराव किया था. उधर, नाबालिग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि नाबालिग का तौलिया से गला घोंटा गया था. मौत सुनिश्चित करने के लिए सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया था. आरोपी पड़ोसी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. उसके घर से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी नशे में था. सूत्रों के मुताबिक पुलिस को पता चला कि तांत्रिक के कहने पर उसने ऐसा किया.

Spread the News