राहुल की सदस्यता जाने पर कांग्रेस नेताओं का काले कपड़ों में प्रदर्शन, लोकसभा-राज्यसभा स्थगित

संसद के बजट सत्र के दूसरे फेज में 10वें दिन की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित हो गई। अडाणी और राहुल के डिस्क्वालिफकेशन मामले में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, जिसकी वजह से राज्यसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक और लोकसभा की कार्यवाही को 4 बजे तक के लिए रोक दिया गया।

राहुल को संसद से डिस्क्वॉलिफाई किए जाने के विरोध में कांग्रेसी सांसद काले कपड़े पहन कर संसद पहुंचे। सोनिया गांधी भी काले कपड़ों में दिखीं। लोकसभा में कांग्रेस सांसदों ने स्पीकर ओम बिड़ला के मुंह के सामने काला कपड़ा लहराया, जिसके बाद वे उठकर चले गए।

कांग्रेस की ऑल-पार्टी मीटिंग में शामिल हुई TMC

संसद सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद में अपने चैम्बर में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक रखी। इस बैठक में कांग्रेस, डीएमके, सपा, जेडीयू, बीआरएस, सीपीएम, आरजेडी, एनसीपी, सीपीआई, आप और टीएमसी समेत 17 पार्टियां शामिल हुईं। इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस का आना चौंकाने वाला रहा। इसे लेकर खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए जो भी आगे आएगा हम उसका स्वागत करेंगे।

खड़गे बोले- लोकतंत्र के लिए काला अध्याय

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया- ‘लोकतंत्र के लिए “काला अध्याय” ! पहली बार सत्ता पक्ष संसद को ठप्प कर रहा है। क्यों? क्योंकि मोदी जी के परम मित्र के काले कारनामे उजागर हो रह हैं ! एकजुट विपक्ष JPC की मांग पर कायम रहेगा।’

अडाणी मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

संसद के दोनों सदनों का सत्र आज 11 बजे से शुरू होगा। कांग्रेस के नेता अडाणी मुद्दे पर केंद्र के खिलाफ एक बार फिर विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं। इससे पहले 2022 अगस्त में महंगाईं, जीएसटी और बेरोजगारी के मामले पर राहुल गांधी समेत कांग्रेस सांसदों ने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया था। साथ ही राष्ट्रपति भवन तक के लिए मार्च किया था।
Spread the News