IPL 2023: ऋषभ पंत के बिना दिल्ली कैपिटल्स का होगा बुरा हाल, डेविड वार्नर नहीं दिला पाएंगे प्लेऑफ का टिकट

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन के आगाज से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बड़ा झटका लग चुका है। कार दुर्घटना का शिकार हुए टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत की सुविधाएं इस सीजन टीम को नहीं मिल पाएगी। पंत के बिना दिल्ली की नैया कैसे पार लगेगी यह सवाल टीम के फैन्स को काफी परेशान भी कर रहा है।

दिल्ली को नहीं मिलेगा प्लेऑफ का टिकट

इन सबके बीच अब भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने दिल्ली के फैन्स का दिल तोड़ने वाला बयान दे डाला है। आकाश का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहेगी। पूर्व बल्लेबाज के मुताबिक टीम को ऋषभ पंत की कमी आईपीएल 2023 में हद से ज्यादा खलने वाली है।

आकाश ने चुनी दिल्ली की प्लेइंग इलेवन

आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2023 में दिल्ली की टीम को लेकर भविष्यवाणी करने के साथ-साथ उनकी बेस्ट प्लेइंग इलेवन भी बताई है। आकाश के अनुसार दिल्ली के लिए पारी का आगाज डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ करते नजर आ सकते हैं।

वहीं, नंबर तीन पर टीम शानदार फॉर्म में चल रहे मिचेल मार्श और चौथे पर अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे को आजमा सकती है। पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि टीम पांच पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रिली रूसो या फिर कैरेबियाई ऑलराउंडर रोवमन पॉवेल को मौका दे सकती है।

आकाश ने पंत की जगह पर बतौर विकेटकीपर सरफराज खान को टीम में रखने की सलाह दी। गेंदबाजी अटैक को लेकर उन्होंने कहा कि कुलदीप यादव के साथ-साथ दिल्ली को तीन अन्य गेंदबाजों की जरूरत होगी। ऐसे में टीम एर्निक नॉर्किया, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार या इंशात शर्मा पर भरोसा दिखा सकती है।

पहले मैच में लखनऊ से होगी भिड़ंत

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2023 के अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एक अप्रैल को लखनऊ में खेला जाएगा। दिल्ली का प्रदर्शन पिछले सीजन मिलाजुला रहा था और टीम ने खेले 14 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की थी।

 

Spread the News