धर्मपुर की कैंसर की बीमारी से पीड़ित बंदना कुमारी ने लगाई सरकार से मदद की गुहार

बिलासपुर(विनोद चड्ढा ): 21वीं सदी में कैंसर एक घातक बीमारी बन गया है। कैंसर ने कई लोगों की जान ले ली है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में एक साल में लगभग 7 से 8 लाख लोगों की मौत कैंसर से होती है। यह आंकड़ा कोविड-19 के कारण हुई मौतों से अधिक है। कैंसर तेजी से फैल रहा है।धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत ब्राराग गांव के रहने बाली बंदना कुमारी सपुत्री हचु राम कैंसर की बीमारी से ग्रस्त हैं। यह परिवार सड़क की समस्या के साथ-साथ इस जानलेवा बीमारी से भी जूझ रहा है।
हचु राम के परिवार में कुल 3 सदस्य हैं। हचु राम की उम्र करीब 51 साल है और उनकी बेटी बंदना कुमारी की उम्र अभी मात्र 20 बर्ष है। आपको बता दे कि हचु राम एक गरीब परिवार से सबन्ध रखता है बो होलटिक्लसर बिभाग में माली की जॉब करता है ।उनको भी हार्ट के 2 स्टंट पड़ चुके है । उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी बंदना कुमारी का ढ़ेड साल से कैंसर हॉस्पिटल आई जी एम सी शिमला में उसका इलाज करवाया जा रहा था।मगर अब वहां के डॉक्टर ने अपने हाथ खड़े कर दिये है और आप उसका

इलाज पी आई जी चण्डीगढ में होना है जिसके लिए वहाँ के डॉक्टर ने करीब 35 लाख का खर्चा बताया है ।हचु राम ने बताया कि उनकी पत्नी की 14 साल पहले मृत्यु हो चुकी है बो अकेले ही पूरे घर का पालन पोषण कर रहे है ।इस लिए जो धन राशि उन्होंने इकठी की थी बो अव खत्म हो गई है ।उन्होंने बताया कि बेटी के इलाज के लिए बो पहले ही कई लोगो से उधार भी ले चुके है जो बो भी अब खत्म हो चुके है ।इस बारे में उन्होंने स्थनीय बिधायक चंद्र शेखर से भी बात की थी ।मगर आस्वासन के शिवा कुछ नही मिला।हचु राम ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुख बिन्दर सिंह सुखु जी से उसकी और उसके परिवार की मदद करने का अनुरोध किया है।हचु राम ने बताया कि परिवार को बीमा कार्ड के माध्यम से चिकित्सा राहत दी जा रही थी उसकी लिमिट भी अब खत्म हो चुकी है ।

हचु राम ने अपनी बेटी के इलाज के लिए दानी सज्जनों से भी गूगल पेय नॉब 7807793228 दे कर हैल्प की गुहार लगाई है ताकि इस बच्ची का इलाज हो सके और बो भी अपनी जिंदगी सही से जी सके अब देखना या होगा कि एक तरफ सरकार बड़े बड़े हॉस्पिटल एम्स जैसे हिमाचल में खोल रही है और दूसरी तरफ गरीब परिवार का सही से इलाज न होने से कई जिंदगियों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ रहा है । तो आप देखना या होगा कि सरकार इस ओर क्या कदम उठाती है क्या महज बंदना कुमारी की जिंदगी सुधार जाएगी सरकार कोई मदत करेगी कि उसको भी महज कोरे आस्वासन के ओर कुछ नही मिलेगा।

Spread the News

ख़बरें जरा हटके