WhatsApp पर मिलेगी पहले से ज्यादा प्राइवेसी, ऑडियो मैसेज में मिलेगा नया फीचर

अगर आप वॉट्सऐप इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए जरूरी है. आपको बता दें कि अब आपको वॉट्सऐप इस्तेमाल करने में और भी अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा. दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉट्सऐप आपके लिए जल्द ही एक नया फीचर पेश करने की तैयारी कर रहा है. मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स की सुविधा के लिए कई फीचर्स लेकर आता है. हाल ही में वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए कई फीचर्स पेश किए हैं इसमें फोटो और वीडियो के लिए व्यू वन्स मैसेज जैसे फीचर्स शामिल हैं. ऐसे में यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए ऑडियो को भी मैसेज और फोटो की तरह व्यू वन्स फीचर के साथ पेश किया जाएगा.

इसका मतलब अब आप फोटो और वीडियो की के साथ-साथ वॉयस को भी व्यू वन्स कर सकेंगे. ध्यान दें कि फिलहाल ये फीचर अंडर डेवलपमेंट है. इसे जल्द ही यूजर्स के लिए शुरू किया जाएगा.

यूजर्स को इस फीचर के आने के बाद काफी ज्याद फायदा मिलेगा. ऐसे में इस फीचर के तहत यूजर्स जिस ऑडियो मैसे पर व्यू वन्स की प्राइवेसी सेट करेंगे तो उसे कोई भी यूजर डाउलोड, रिकॉर्ड या एक बार देखने के बाद दोबारा ओपन नहीं कर पाएगा. वॉट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर से यूजर्स की प्राइवेसी और भी ज्यादा मेंटेंन हो पाएगी. फिलहाल ये फीचर अंडर डेवलपमेंट है जल्द इसे शुरू किया जाएगा.

हाल ही वॉटसऐप ने यूजर्स के लिए एक नया फीचर अपडेट किया है. इस फीचर में डेस्कटॉप यूजर्स अब ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल कर सकते हैं. इस फीचर के तहत वॉटसऐप पर 8 लोग एक साथ ऑडियो कॉल और 32 लोग एक साथ वीडियो कॉल बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं. इसके अलावा आप वॉट्सऐप को फोन के अलावा भी 4 अलग-अलग डिवाइस में भी चला सकते हैं.

Spread the News