स्वारघाट में खाई में गिरा टिप्पर, पंजपीरी-जकातखाना रोड पर तीखे मोड़ पर हुआ हादसा

बिलासपुर: लोक निर्माण विभाग उपमंडल स्वारघाट के तहत आने वाली पंजपीरी-जकातखाना सडक पर गुरुवार सुबह करीब 10 बजे कुटैहला के समीप एक तीखे मोड़ पर उतराई में जाते समय रेलवे का रेत लेकर जा रहा एक टिप्पर नम्बर HP69-4503 अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार नम्बर HP91-8200 से टकराता हुआ सडक से 200 मीटर गहरी खाई में लुढक गया | टिप्पर चालक ने छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली है | हादसा इतना भयानक था कि टिप्पर के परखचे उड़ गए | टिप्पर का कैबिन, इंजन, बॉडी अलग-थलग होकर गिरे थे | टिप्पर का कैबिन बॉडी से करीब 50 फीट दूरी पर जाकर गिरा था | गनीमत यह रही कि टिप्पर कार के साथ हल्का सा छूते हुए खाई में लुढक गया और नीचे एम्बुलेंस सडक लोअर कुटैहला-धनसवाई और हरिजन बस्ती कुटैहला दोनों सडको के बीच जाकर गिरा |

इससे उपरोक्त दोनों सडके पूरी तरह से बंद हो गई है | टिप्पर की टक्कर से कार खाई में गिरने से बाल-बाल बची अगर कार खाई में लुढक जाती तो जान-माल का भारी नुक्सान हो सकता था | कार मालिक कृष्ण लाल निवासी गाँव टाली-जकातखाना ने बताया कि कार में कुल चार लोग सवार थे जोकि बाल-बाल बच गए है | हादसे में टिप्पर के लुढकने से हुए धमाके की आवाज को सुनकर कुटैहला गाँव के ग्रामीण तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंचे | वहीँ हादसे की सूचना मिलने के बाद स्वारघाट पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुँच गई है और हादसे के सम्बन्ध में पुलिस ने आगामी कारवाई शुरू कर दी है |

Spread the News

ख़बरें जरा हटके