अंब में बस को ट्रक ने मारी टक्कर, कुठियाड़ी में फैक्ट्री वर्कर्स को लेकर खड़ी थी बस

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के उपमंडल अंब के तहत कुठियाड़ी में वर्कर्स को लेने के लिए खड़ी ल्यूमिनस उद्योग की बस हादसाग्रस्त हो गई। बस को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस सड़क से उतरकर खाई में लुढ़क गई। इससे बस में सवार 10 के करीब वर्कर्स बाल-बाल बच गए, मगर बस का काफी नुकसान हुआ।

बस चालक कुश कुमार पुत्र रणजोत सिंह वासी प्रताप नगर अंब ने बताया कि फैक्ट्री की बस नम्बर HP02-5206 में बसाल के वर्कर्स गगरेट के लिए रवाना हुए थे। कुठियाड़ी में बस यहां से चढ़ने वाले वर्कर्स को लेने के लिए रुकी थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक नंबर HP12T-9286 ने टक्कर मार दी। इससे बस सड़क से उतरकर खाई में गिर गई।

SHO अंब आशीष पठानिया ने बताया कि इस बस में 10 वर्कर्स सवार थे, जो बाल-बाल बच गए। ट्रक की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि वह बस में टकराने के बाद लगभग 50 मीटर दूर जाकर रुका। चालक रविंदर सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी गांव सहोडा तहसील दसुआ जिला होशियारपुर के रूप में हुई, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

Spread the News