बिलासपुर: बाबा की हत्या कर बोरी में भरकर झाड़ियों में फेंका शव, घुमारवीं के पटेर में वारदात

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के उपमंडल घुमारवीं की पटेर पंचायत में एक बाबा की हत्या कर शव को बोरी में भरकर झाड़ियों में फेंक दिया। बाबा जिस मंदिर में रहता था, शव वहां से करीब 200 मीटर की दूरी पर मिला है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। आरएफएसएल एम्स के विशेषज्ञ ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 7:00 बजे मटियाल-पटेर सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति ने मटयाल पुल के नजदीक बदबू आने पर स्थानीय लोगों को सूचित किया। वार्ड सदस्य अंजू शर्मा भी पहुंचीं। देखा तो झाड़ियों में एक बोरी पड़ी थी।

लोगों ने बोरी को दराटी से काटा। जब बोरी के अंदर देखा तो मृत व्यक्ति के हाथ और बाजू दिखाई दिए। सूचना पुलिस को दी गई। भराड़ी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। बोरी से शव को निकाला गया। शव बाबा का प्रतीत हुआ। स्थानीय लोगों की शिनाख्त पर मृतक की पहचान स्थानीय शिव दुर्गा मंदिर बल्लू बेला में कई साल से रहने वाले महंत नागा बाबा रुद्रगिरी के रूप में हुई। जांच करने पर बाबा का असली रूपलाल पाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र जसवाल भी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। उधर, पुलिस ने लोगों की जानकारी के बाद बाबा की कुटिया में पहुंचकर जांच की। कुटिया में ताले लगे थे। स्थानीय पंचायत प्रधान की मौजूदगी में कुटिया के ताले तोड़े गए। अंदर से भी साक्ष्य जुटाए गए। मामले की पुष्टि एएसपी बिलासपुर राजेंद्र जसवाल ने की है।

Spread the News