केंद्रीय मंत्री के प्रयासों से बदल रही सुजानपुर की सूरत, बस स्टैंड व सड़कों के आए अच्छे दिन

सरिता राणा/सुजानपुर।  केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों से सुजानपुर बस स्टैंड की मरम्मत का कार्य और मैदान के चारों तरफ की सड़क को नए सिरे से पक्का किया जा रहा है. यह बात सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही है. उन्होंने कहा कि सुजानपुर चोरी पटलांनदर मुख्य मार्ग के लिए केंद्रीय मंत्री द्वारा सीआरएफ के तहत 32 करोड़ का प्रावधान करवाया गया है. इस मुख्य सड़क का काम युद्ध स्तर पर लगा है. उसी कार्य में सुजानपुर बस स्टैंड की मरम्मत का कार्य और मैदान के चारों तरफ की सड़क को पक्का करवाने का कार्य भी शामिल किया गया है उन्हीं के निर्देश पर यह कार्य शुरू हुआ है .

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी पूर्व में रही भाजपा सरकार के समय पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कहने पर उस समय के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुजानपुर बस स्टैंड के लिए 50 लाख रुपए का बजट प्रावधान किया था और विधिवत इसकी होली मेले के समापन पर घोषणा की थी.

उन्होंने कहा कि सुजानपुर बस स्टैंड की अति दयनीय स्थिति बनी हुई थी लेकिन यहां के विधायक बस स्टैंड के नाम पर केवल झूठी घोषणाएं और झूठे वायदे ही कर रहे हैं उन्होंने झूटी घोषणाओं के सिवाय इस बस स्टैंड के लिए कुछ नहीं किया केंद्रीय मंत्री के प्रयासों से ही बस स्टैंड पर दुकानदारी करने वाले दुकानदारों को पकी छत नसीब हुई थी. जिसके चलते आज वह किसी भी मौसम में बेधड़क अपना व्यापार यहां कर रहे हैं.

भाजपा नेताओं ने कहा कि यहां की अति निर्धन वर्ग के दुकानदारों को पक्की दुकाने बनाने के नाम पर भी यहां के विधायक ने उनसे झूठ बोला था उन दुकानदारों को पक्की दुकानें किससे बना कर दी यह बात भी आज हर किसी को पता है. भाजपा नेताओं ने कहा कि सुजानपुर की सूरत और सीरत बदलने का प्रयास लगातार केंद्रीय मंत्री के प्रयासों से हुआ है हो रहा है और आगे भी होता रहेगा.

हाल ही में केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर सुजानपुर की पंचायत दाडला में हेलीपैड बनाने के लिए 4 करोड रुपए का प्रावधान हुआ है इसका श्रेय भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को जाता है।

Spread the News