Weather Report: लाहौल में आधा फीट बर्फबारी एवलांच से लेह-मनाली हाईवे बंद

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिन से लगातार बारिश और बर्फबारी के बाद अब राहत की खबर है. सूबे में रविवार को मौसम साफ है और धूप खिली हुई है. शनिवार रात को लाहौल स्पीति में जमकर हिमपात हुआ है. लाहौल स्पीति के अलावा, अटल टनल के दोनों छोरों पर भी बर्फबारी हुई है. इसके चलते टनल के पास धुंधी में हिमस्खलन हुआ है. इस वजह से लेह मनाली हाईवे बंद हो गया है. फिलहाल, हाईवे पर वाहनों आवाजाही ठप है. बीआरओ की टीम और मशीनरी हाईवे से मलबा हटाने में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है. मौसम विभाग ने बताया कि बिलासपुर के बरठीं में 39.4 एमएम, कुल्लू के सेऊबाग में 35.2, बिलासपुर में 34.0 एमएम पानी बरसा है. इसके अलावा, लाहौल स्पीति के गोंदला में 16.5 सेंटीमीटर, केलांग 13.2, किन्नौर के कल्पा में 5.2 और शिमला कुफरी में 1.0 सेंटीमीटर हिमपातल हुआ है. इसके अलावा, बिलासपुर में ओले भी गिरे हैं. वहीं, जुब्बड़हट्टी, कांगड़ा, बिलासपुर, भुंतर और मंडी के सुंदरनगर में तूफान और आंधी चली है. बारिश औऱ बर्फबारी के चलते प्रदेशभर में 93 सड़कें और 2 हाईवे बंद हैं. साथ ही 200 से ज्यादा ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हुए हैं.

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने मनाली से सरचू तक 222 किलोमीटर के दायरे से बर्फ हटा दी है.यहां पर शनिवार को सड़क खोलने को लेकर सेना के अफसर पहुंचे हुए थे.

फिर सताएगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम सताएगा. 26 से 28 मार्च तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. लेकिन 29 और 30 मार्च को येलो अलर्ट रहेगा और फिर से प्रदेश में बारिश बर्फबारी देखने को मिल सकती है. बारिश बर्फबारी के चलते रविवार को हिमाचल के लाहौल के केलांग में न्यूनतम पारा माइनस 3 डिग्री और हमीरपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया है.

Spread the News