अगले 3-4 विधानसभा चुनाव में BJP का कर देंगे सफाया: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी अगले तीन-चार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का ‘सफाया’ कर देगी. उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके पास सत्तारूढ़ पार्टी को हराने के लिए जरूरी बुनियादी चीजें हैं और भारतीय आबादी का एक बड़ा हिस्सा सत्तारूढ़ पार्टी का समर्थन नहीं करता. अमेरिका के तीन शहरों की अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने गुरुवार को जाने माने भारतीय-अमेरिकी फ्रैंक इस्लाम द्वारा उनके लिए आयोजित एक स्वागत कार्यक्रम में यह टिप्पणी की.

कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि ‘ लोगों को ऐसा लगता है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी की ताकत को रोका नहीं जा सकता, लेकिन ऐसा नहीं है. मैं यहां भविष्यवाणी करता हूं कि अगले तीन से चार चुनाव, जो हम भाजपा के खिलाफ सीधे लड़ेंगे, उनमें उसका सफाया हो जाएगा.’ राहुल गांधी ने कहा कि ‘मैं अभी आपको बता सकता हूं कि विधानसभा चुनाव में उनके लिए वास्तव में कठिन समय आने वाला है. हम उनके साथ वही करेंगे, जो हमने कर्नाटक में किया है. लेकिन अगर आप भारतीय मीडिया से पूछेंगे तो वे कहेंगे कि ऐसा नहीं होगा.’

गौरतलब है कि कर्नाटक में 10 मई को हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर भाजपा को सत्ता से बाहर कर दिया. राहुल गांधी ने भारतीय-अमेरिकियों के थिंक-टैंक के सदस्यों और सांसदों से कहा कि भारतीय प्रेस मौजूदा वक्त में वह दिखा रही है जो पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में है. राहुल गांधी ने कहा कि ‘ इस बात पर ध्यान दें कि भारत के 60 फीसदी लोग भाजपा को वोट नहीं देते, नरेन्द्र मोदी को वोट नहीं देते. आपको यह याद रखना है. भाजपा के हाथ में ऐसा साधन है, जिसके जरिए वे हल्ला मचा सकते हैं, इसलिए वे चिल्ला सकते हैं. वे चीजों को तोड-मरोड़ सकते हैं और वे यह काम बेहद अच्छे तरीके से करते हैं. हालांकि उनके पास समर्थन करने वाली भारतीय आबादी का विशाल बहुमत नहीं है.’

Spread the News

ख़बरें जरा हटके