महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए सोसाइटी कटिबद्ध है : साधना बर्मन

बिलासपुर(विनोद चड्ढा): सोशल वेलफेयर सोसाइटी फॉर वुमन हिमाचल प्रदेश की मासिक बैठक शिमला के सोगी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सोसायटी के उपाध्यक्ष साधना बर्मन की अध्यक्षता में की गई । बैठक में महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने हेतु चर्चा की गई। उपाध्यक्ष साधना वर्मन, प्रदेश सचिव सावित्री कश्यप ने बताया कि सोसाइटी द्वारा निर्णय लिया गया कि सोसायटी के जितने भी सदस्य हैं उनकी लिस्ट बनाई जाए। जो सोसाइटी के लिए कार्य कर रहे हैं। अप्रैल माह में सोसाइटी का जनरल हाउस रखा जाए ,जिसमें उप समितियों को आदेश जारी किया गया जनरल हाउस में सभी का आना अनिवार्य है।

जिसमें वह अपनी त्रैमासिक की रिपोर्ट साथ लेकर आएं सोसायटी द्वारा निर्णय लिया गया जरनल हाउस प्रत्येक महीने के 8 तारीख को ही रखा जाए। बैठक में प्रदेश सचिव सावित्री कश्यप, मुख्य सलाहकार निर्मला ठाकुर, सह सचिव उमा शांडिल, कोषाध्यक्ष विमला वर्मा, सदस्य कोशल्या शर्मा, भारती नेगी, बिंदी संधू, नारायणी देवी , पूनम , ममता और मीडिया प्रभारी मंजू कश्यप उपस्थित थे।

Spread the News