चैत्र नवरात्रि के पहले दिन संतान दात्री माता सिमसा में उमडी श्रद्धालुओं की भीड

लडभड़ोल(प्रमोद धीमान): चैत्र नवरात्रि के पहले दिन बुधवार को संतान दात्री माता सिमसा मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने माता का आशीर्वाद लिया।जहां देश विदेशों से श्रद्धालु माता के दर्शन करने सिमसा माता मंदिर पहुंच रहे हैं।बता दें कि पहले ही दिन जैसे ही मंदिर खुले तो वैसे ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया।दिन भर माता सिमसा मंदिर में माता की भेंटो जयकारों और मंदिर में लगी घंटियो की घनघनआहट से वातावरण भक्तिमय रहा।बात दे कि दूरदराज से आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए शारदा माता मंदिर कमेटी द्वारा हर पुख्ता इंतजाम किए हैं,साथ ही एक और जहाँ मंदिर कमेटी द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया हैं।

वही आपको बता दे कि जोगिंदरनगर थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल सहित स्थानीय पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी राय सिंह राणा ने पुलिस टीम के साथ सिमसा माता मंदिर में शीश नवाया और मंदिर की व्यवस्थाओं को भी देखा।शारदा माता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार ने समस्त क्षेत्रवासियों को चैत्र नवरात्रों की बधाई दी और कहा कि जितने भी महिलाएं माता के प्रांगण में स्वपन के लिए आई हैं,उनकी माता उनकी मनोकामना पूर्ण करें।उन्होंने कहा कि मंदिर कमेटी चैत्र नवरात्रों को सफल बनाने में जुटी हुई है और स्थानीय पुलिस प्रशासन भी इस मंदिर में श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं के लिए मुस्तैद है।

उन्होंने कहा कि मंदिर कमेटी द्वारा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि माता के गर्भ गृह में वीडियोग्राफी पूरी तरह प्रतिबंधित रखी गई है।उन्होंने कहा कि वीडियोग्राफी बंद करने को लेकर निर्देश से पुजारियों को भी दिए गए हैं,और श्रद्धालुओं को भी दिए गए हैं।उन्होंने कहा कि लोग वीडियोग्राफी करके इसका दुरुपयोग कर रहे थे!जिसको लेकर कुछ समय तक यह प्रतिबंध लगाया गया है।उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि सभी श्रद्धालु मंदिर कमेटी को पूर्णता सहयोग करें।

Spread the News
Verified by MonsterInsights