Himachal Tourism : रोमांच के सफर के लिए हो जाएं तैयार, कालका पहुंचे चार पैनोरमिक कोच

शिमला : विश्व धरोहर शिमला-कालका रेल ट्रैक पर पर्यटन सीजन में सफर अब और रोमांचक होगा। चार नए पैनोरमिक कोच (डिब्बे) इस ट्रैक पर दौड़ते नजर आएंगे। रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला से ये कोच तैयार होकर कालका रेलवे स्टेशन पहुंच गए हैं। सोमवार या फिर मंगलवार से इनका ट्रायल शुरू होगा।

शिमला किया जाएगा ट्रायल

यह ट्रायल शिमला के लिए किया जाएगा। इनमें दो कोच एग्जीक्यूटिव चेयर कार और चेयर कार हैं, जबकि दो अन्य नान एसी चेयरकार, पावर कार कम लगेज वैन हैं। एग्जीक्यूटिव चेयर कार में 12 सीट व नार्मल चेयर कार में 24 सीट हैं।

नॉन एसी चेयर कार में 30 सीटें व चौथे कोच में पावर कार कम लगेज वैन है। इन्हें पूरी तरह आरामदायक बनाया गया है। सीट के बीच में टेबल भी लगाए गए हैं। इनकी छत को पूरी तरह से पारदर्शी बनाया है, ताकि सैलानी प्रकृति का नजारा उठाते हुए सफर कर सकें।

ये सुविधाएं होंगी

ये कोच आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इनमें खिड़कियां आटोमैटिक हैं, यानी बटन से ही ये खुलेंगी। कोच में शोर के अलावा कंपन महसूस नहीं होगी। इसके अलावा छत पर लगे शीशे को यात्री सुविधा अनुसार ब्लर भी कर सकेंगे। एंटी अल्ट्रा वायलेट कोटेड विंडो ग्लास, हीटिंग-कूलिंग पैकेज एसी, लीनियर कंसील्ड पंखे, लीनियर एलईडी लाइट्स, फिलप बैंक के साथ माड्यूलर सीटिंग रेल माउंटेड सीटें, एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए लग्जरी सीटों के साथ रेस्टोरेंट सीटिंग, आन बोर्ड मिनी पैंट्री, इंटर कार गैंग-वे (वेस्टिबुल) आदि सुविधाएं होंगी।

दूसरे राज्यों के पर्यटक करते हैं सफर प्रदेश की सर्पिली सड़कों पर निजी वाहन या फिर टैक्सी करने के बजाय अधिकतर पर्यटक रेलगाड़ी से शिमला पहुंचते हैं। रेलगाड़ी में भले ही शिमला पहुंचने में उन्हें वक्त कुछ ज्यादा लगे, लेकिन यह आरामदायक व रोमांचक होता है। कुछ समय से इस ट्रैक पर नए प्रयोग किए जा रहे हैं। इससे पहले विस्टाडोम रेलगाड़ी चलाई थी, जिसे काफी पसंद किया है।

Spread the News