HPSSC: पेपर लीक मामले में कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सचिव गिरफ्तार

हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग भर्ती पेपर लीक मामले में विजिलेंस ने पूर्व सचिव और कंट्रोलर ऑफ एग्जाम रहे जितेंद्र कंवर को गिरफ्तार कर लिया है। करीब एक सप्ताह के बाद उन्हें पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया गया था और इसी दौरान मंगलवार देर शाम उनको गिरफ्तारी कर लिया गया।

मामले में कंवर सहित अब तक 16 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। मुख्य आरोपी उमा आजाद, उसके 2 बेटे हैं। विजिलेंस मंडी के SP राहुल नाथ ने पुष्टि करते हुए बताया कि जितेंद्र को मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया था, देर रात को गिरफ्तारी के बाद उनका मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ही करवाया गया।

एसआईटी ने पोस्ट कोड 819 ट्रैफिक इंस्पेक्टर पेपर लीक मामले में 30 मार्च को हमीरपुर के घनाल गांव स्थित घर से आरोपी रवि को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही पोस्ट कोड 965 जेओए आईटी पेपर लीक मामले में आरोपी दलाल संजीव कुमार, मुख्य आरोपी उमा आजाद के छोटे बेटे निखिल आजाद और घर पर काम करने वाले नौकर नीरज कुमार के आवाज के सैंपल एकत्रित करने के मामले में हमीरपुर न्यायालय ने एसआईटी की अर्जी को स्वीकार करते हुए सैंपल लेने की अनुमति प्रदान कर दी है।

Spread the News
Verified by MonsterInsights