हिमाचल के इन इलाकों में हुआ हिमपात, कल से भारी बारिश का अलर्ट जारी

प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। एक तरफ मैदानी इलाकों में तपिश बढ़ रही है तो वहीं दूसरी ओर पहाड़ी इलाकों में तापमान गिर रहा है। यही वजह है कि हिमाचल के कई इलाकों में हिमपात देखने को मिला है।

प्रदेश में 17 अप्रैल से पांच दिन तक भारी वर्षा की चेतावनी के बीच शनिवार को पर्यटन नगरी मनाली सहित लाहौल घाटी में मौसम ने करवट बदल ली। रोहतांग पास सहित बारालाचा, शिंकुला और कुंजम पास में हिमपात हुआ, जबकि लाहौल सहित मनाली घाटी में हल्की वर्षा हुई।

वहीं, 17 अप्रैल से पांच दिन तक शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा, कांगड़ा जिला में आंधी चलने, वर्षा व ओलावृष्टि होने की संभावना है। इससे गर्मी से जरूर राहत मिलेगी, लेकिन फसलों को भी नुकसान हो सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार 16 अप्रैल को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों में हल्की वर्षा हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि शिमला शहर व इसके आसपास के क्षेत्र में रविवार को मौसम में विशेष बदलाव होने की संभावना कम है।

Spread the News
Verified by MonsterInsights