चंबा: HRTC बस की ब्रेक फेल, चालक ने बचाई 60 यात्रियों की जान

हिमाचल प्रदेश के चंबा-बाट-उटीप-सेरी मार्ग पर भरौठा के पास हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। ब्रेक फेल होने के बाद चालक ने समझ पर सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क किनारे पहाड़ी की तरफ मोड़ दिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के समय बस में करीब 60 सवारियां थीं। सभी यात्री सुरक्षित हैं। इसके बाद करीब एक घंटे तक सवारियां मौके पर दूसरी बस का इंतजार करती रहीं। लोग पथ परिवहन निगम की लाचार सेवाओं को कोसती रहीं।

यात्री रमेश कुमार, जर्म सिंह, नरेंद्र कुमार, चमन, नंदलाल, बिट्टू, निलाक्षी, शालनी, पूजा, सपना, हेमराज, दलीप कुमार ने आरोप लगाया कहा कि सदर विधायक के हस्ताक्षेप के बाद चंबा-बाट-उटीप-सेरी मार्ग पर शाम 5:40 और 6:00 बजे निगम की दो बसें चलाई जा रही हैं। लेकिन, प्रबंधन मनमानी करते हुए  5:40 की सेवा के बजाय 6:00 बजे की बस में सवारियों को ठूंस-ठूंसकर भेज देते हैं। सवारियों का कहना है कि यदि ऐन मौके पर चालक सूझबूझ से काम नहीं लेता तो बस सड़क से नीचे खाई में गिर जाती और बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने सदर विधायक, प्रशासन और एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक से मार्ग पर दोनों बसें नियमित रूप से चलाने की मांग उठाई है।

Spread the News
Verified by MonsterInsights