हिमाचल: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आज 11 बजे घोषित करेगा 12वीं कक्षा का परिणाम

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन दो टर्म में किया था। पहले टर्म की परीक्षाएं सितंबर-अक्तूबर 2022 में आयोजित हुई थीं, जबकि दूसरे टर्म की परीक्षाओं का आयोजन मार्च 2023 में किया गया था।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा का वार्षिक परिणाम आज घोषित कर सकता है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने इस बार रिकार्ड समय में 12वीं कक्षा के रिजल्ट को तैयार कर लिया है। रिजल्ट घोषित करने के लिए लगभग सारी औपचारिक्ताएं पूरी की जा चुकी हैं।
Spread the News
Verified by MonsterInsights