मनाली के हरिपुर में किराए में घर में रह रही विदेशी महिला की हुई मौत, बताई जा रही ये वजह

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते हरिपुर में एक विदेशी महिला की मौत हो गई. वहीं, मनाली पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और विदेशी महिला के बारे में दूतावास को भी सूचित कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि महिला थी कैंसर की मरीज

मिली जानकारी के अनुसार मनाली के साथ लगते हरिपुर में इटली की एक महिला किराए के मकान में रह रही थी, लेकिन बीमारी के चलते इसकी मौत हो गई. वहीं, बताया जा रहा है कि विदेशी महिला कैंसर की मरीज थी और वह कुछ समय से यहां पर किराए में घर लेकर रह रही थी. सूचना मिलते ही मनाली पुलिस के टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को अपने कब्जे में ले लिया.

दिल्ली में इटली के दूतावास को किया गया सूचित

मृतक विदेशी महिला की पहचान पॉल ब्राउएला उम्र 67 निवासी ग्रिफिन क्रीमा सिटी इटली के रूप में हुई है. वहीं, इस विदेशी महिला का पासपोर्ट 24 सितंबर 2024 तक वैद्य था. एसपी कुल्लू डॉक्टर कार्तिकेयन गोकुल चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि विदेशी महिला की मौत के बारे में दिल्ली में इटली के दूतावास को सूचित कर दिया गया है. अब महिला के शव के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है. पोस्टमार्टम करने के बाद शव दूतावास के अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा.

Spread the News
Verified by MonsterInsights