आचार संहिता के बाद अब तक 34,412 लाइसेंसी हथियार जमा, इस जिले में सबसे ज्यादा वेपन डिपॉजिट

हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटों सहित 6 विधानसभा सीटों पर 1 जून को उपचुनाव होने है. निर्वाचन विभाग ने 16 मार्च को चुनाव का ऐलान किया. ऐसे में प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इसको देखते हुए चुनाव आयोग ने लाइसेंस धारकों को संबंधित थानों में हथियार जमा करने के आदेश जारी किए हैं. इसके तहत प्रदेश भर में लाइसेंसी हथियार जमा करने का सिलसिला शुरू हो गया है. प्रदेश भर में अब तक 34,412 हथियार जमा हो चुके हैं.

कहां कितने हथियार हुए जमा

आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हुए 14 दिन हो गए हैं. ऐसे में तक प्रदेश भर में 34,412 लाइसेंसी हथियार जमा हो चुके हैं. इस अवधि में सबसे अधिक हथियार शिमला में 7325 हथियार जमा हुए हैं. चंबा में 4345 हथियार, बद्दी में 504, बिलासपुर में 2885, हमीरपुर में 928, कांगड़ा में 3827, किन्नौर में 1043, कुल्लू में 3091, लाहौल-स्पीति में 202, मंडी में 2924, नूरपुर में 1223, सिरमौर में 3021, सोलन में 1268 और ऊना जिले में 1826 हथियार जमा हो चुके हैं.

शिकायतों का जल्द समाधान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मनीष गर्ग ने बताया कि निर्वाचन विभाग की और से जारी चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक लाइसेंसधारी शस्त्र धारकों ने 34,412 शस्त्र जमा करवाए हैं. इसी तरह से आदर्श आचार संहिता के मध्यनजर प्राप्त हुई शिकायतों का भी समयबद्ध समाधान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 16 से 30 मार्च तक प्राप्त कुल शिकायतों में से 83 फीसदी शिकायतों का 100 मिनट की अवधि में समाधान किया गया है. जिसमें शिकायत समाधान दर औसतन 26 मिनट 44 सेकंड रही है.

Spread the News

ख़बरें जरा हटके

Verified by MonsterInsights