हिमाचल में कोरोना के 1762 एक्टिव केस, 24 घंटे में 422 नए संक्रमित मिले

हिमाचल प्रदेश में कोरोना फिर बढ़ने लगा है। प्रदेश में सोमवार को 5,226 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए, जिनमें से 422 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में अब 1,762 सक्रिय मामले हो गए हैं। 23 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, वहीं, एक सप्ताह के भीतर आठ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमण की दर 6.6 से बढ़कर 7 फीसदी पहुंच गई है। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने 03 अप्रैल से 9 अप्रैल तक कोरोना का आंकड़ा जारी किया है। सप्ताह भर में 27022 लोगों के सैंपल लिए गए। इसमें 22396 सैंपल (रैट) लिए हैं। इनमें 1883 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

किस जिले में कितने मामले आए

जिला हमीरपुर में सोमवार को 151, मंडी 79, कांगड़ा 68, बिलासपुर में 30, सोलन 25, शिमला 24, चंबा 19, कुल्लू 11, सिरमौर सात, किन्नौर छह, लाहौल स्पीति और ऊना दो -दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

Spread the News
Verified by MonsterInsights