उद्योग में आग से 20 लाख का नुकसान; टाहलीवाल में अग्रि की भेंट चढ़ी संपत्ति, तेल-मशीनरी को भारी नुकसान

औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल के एक बड़े निजी उद्योग में आग लगने से प्रबंधन को करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इस अग्निकांड में उद्योग के कारखाने के अंदर रखा करीब नौ टन कुनकनिंग तेल जल गया। इसके साथ कारखाने में लगाई गई विभिन्न प्रकार की मशीनरी की मोटर्स आग की भेंट चढ़ गईं। हालांकि इस अग्निकांड में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि उद्योग में यह आग सबसे छोटे कारखाने में लगी है। अगर साथ लगते दूसरे उद्योग दो कारखानों में लगती तो करोड़ों का नुकसान हो सकता था। दूसरे दो उद्योगों में एलपीजी गैर की सप्लाई होती है। अग्निशमन विभाग की टीम ने आग को काबू कर बड़े नुकसान को बचा लिया। टाहलीवाल में अनब्रेको नटबोल्ट उद्योग में गुरुवार सुबह लगभग नौ बजे आग लग गई। आग वाली भ_ी से निकली अग्नि ने कुनकनिंग तेल का टैंक को अपनी चपेट में ले लिया और उद्योग के सबसे छोटे कारखाने में फैल गई।

गनीमत यह रही कि उद्योग में उस समय शिफ्ट बदलकर कर्मचारी उद्योग में कार्य करने के लिए पहुंचे ही थे। इतने में यह घटना हो गई। अगर कार्य करते समय यह घटना घटित होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। बताया जा रहा है कि आग वाली भ_ी से कोई वस्तु टकराई और इसी टक्कर से निकली चिंगारी से कुनकनिंग तेल के टैंक ने आग पकड़ ली और अग्निकांड की घटना सामने आ गई। दमकल विभाग की रिपोर्ट के अनुसार उद्योग में लगभग 30 लाख की संपत्ति बचाई गई है। उद्योग के मैनेजर किरणदीप ने बताया कि उद्योग में छुट्टी होने के कारण किसी भी कामगार को कोई चोट नहीं आई, लेकिन उद्योग में करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

30 लाख की संपत्ति बचाई

अग्निशमन विभाग से सुनील कुमार ने बताया है कि टीम ने उद्योग में लगी आग को काबू किया। टीम ने उद्योग में करीब 30 लाख रुपए की संपत्ति को सुरक्षित किया है। इस टीम में अग्निशमन विभाग से सुनील सिंह, रविंदर, रमन, राजीव कुमार शामिल रहे।

Spread the News
Verified by MonsterInsights