हिमाचल में भारी बर्फबारी से 241 सड़कें बंद, ऊपरी शिमला के लिए यातायात ठप

हिमाचल प्रदेश में दो दिन जमकर बर्फबारी हुई है. जिसके चलते एक ओर पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है और बेहद मनमोहक दृश्य नजर आ रहा है. वहीं, दूसरी ओर बर्फबारी के चलते प्रदेश में यातायात, बिजली आपूर्ति और पेयजल परियोजनाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. भारी बर्फबारी के चलते सड़कों पर बर्फ जम गई है. जिससे सड़कों पर फिसलन काफी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में इन रास्तों पर हादसे का खतरा बढ़ गया है.

ऊपरी शिमला के लिए यातायात ठप

 शिमला जिले में हुई बर्फबारी के चलते ऊपरी शिमला को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. शिमला पुलिस ने लोगों को अलर्ट कर दिया है कि वह अपनी यात्रा शुरू करने से पहले मौसम का हाल जरूर जान लें. उन्होंने लोगों से अपील है कि अगर बहुत जरूरी हो तभी यात्रा करें, जरूरी न होने पर सफर करने से बचें. भारी बर्फबारी के बाद ऊपरी शिमला की सड़कों पर फिसलन ज्यादा हो गई है. इसलिए ऊपरी शिमला की ओर यातायात बंद कर दिया गया है. शिमला शहर के लिए बसों का यातायात अभी भी शुरू नहीं हुआ है. इसके अलावा संजौली बाईपास में भी अभी गाड़ियां नहीं जा रही हैं.

शिमला में इन जगहों के लिए रास्ते बंद

शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खड़ापत्थर में 18 इंच बर्फ है. जिससे रास्ता बंद हो गया है. नारकंडा में दो फीट तक बर्फ जमा है, जिससे वहां का भी रास्ता बंद है. ननखड़ी में 5 इंच बर्फ जमा होने से रास्ता अवरुद्ध है. पर्यटन स्थल कुफरी में 1 फीट तक बर्फबारी हुई है, जिससे यहां का मार्ग भी बाधित है. मशोबरा में बर्फबारी के चलते सड़कों पर काफी फिसलन हो गई है, जिसके चलते यहां पर भी यातायात ठप पड़ा हुआ है. शिमला शहर में भी सड़कों पर फिसलन का आलम है. हालांकि शिमला से सोलन के लिए यातायात अभी सुचारू रूप से चल रहा है.

बर्फबारी से 241 सड़कें बंद

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के बाद से अब 241 सड़कें यातायात के लिए बंद है. प्रदेश में 677 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप हैं. सबसे ज्यादा 139 सड़कें लाहौल-स्पीति में बंद हैं. किन्नौर में 20, कुल्लू 11, मंडी 14 और शिमला में 13 सड़कें बंद हैं. लाहौल घाटी बर्फ से लकदक हो गई है. यहां लगातार तीसरे दिन बर्फबारी जारी है. अटल टनल के साउथ पोर्टल में दो फीट से अधिक बर्फबारी होने से लाहौल घाटी का संपर्क देश-दुनिया से कट गया है.

Spread the News
Verified by MonsterInsights