स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दिल्ली रवाना हुए हमीरपुर व ऊना के 36 छात्र

हमीरपुर: एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के अन्तर्गत मंगलवार को जिला हमीरपुर एवं जिला ऊना के बच्चों का तीन दिवसीय टूर दिल्ली के लिए रवाना हुआ। सांस्कृतिक आदान प्रदान के उद्देश्य से आयोजित इस टूर में बच्चे केरल से आए हुए बच्चों के साथ मिलेंगे व वहां की सभ्यता एवं संस्कृति को समझेंगे। टूर के दौरान बच्चे दिल्ली के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों जैसे लाल किला, इंडिया गेट और क़ुतुब मीनार आदि का भ्रमण भी करेंगे। सरकारी स्कूलों के 36 बच्चों के इस दल को जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा एवं प्रधानाचार्य डाइट हमीरपुर धर्मपाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और बताया कि स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत हिमाचल एवं केरल के बच्चे अपनी अपनी संस्कृति और सभ्यता का आदान प्रदान करेंगे। ये कार्यक्रम न केवल बच्चों का सर्वांगीण विकास करेंगे बल्कि राष्ट्रीय एकता के लिए भी मददगार होंगे। जिला हमीरपुर से दो अध्यापक इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ रहेंगे।

Spread the News
Verified by MonsterInsights