पंचकूला कार लूट केस में 6 गिरफ्तार:2 गाड़ियों के अलावा 2 पिस्टल, नकली नंबर प्लेट व अन्य हथियार बरामद

हरियाणा के पंचकूला में डिटेक्टिव स्टाफ ने कार लूट की एक वारदात को समझाते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास 2 गाडी, 2 पिस्टल व अन्य हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस उनकी आपराधिक कुंडली को खंगाल रही है और वारदातों को लेकर पूछताछ हो रही है।

एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने मंगलवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने 15 जून को रामनगर खोली गांव पिंजौर में कार लूट की वारदात हुई थी। इनमें अब पुलिस ने शुभम मोहाली, बलजिन्द्र सिंह मोहाली, शुभकरण गुरदासपुर, सिमर गुरदासपुर, दलेर फिरोजपुर और गौरव उर्फ कप्तान बिजनौर यूपी को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि सोलन के हरविन्द्र सिंह शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह अपनी गाडी स्विफ्ट डिजायर से अपने निजी काम से ऋषिकेष गया हुआ था। घर वापस ज रहा था तो रात करीब 11.30 बजे वह रामनगर खोली गांव के पास पहुंचा। वह गाडी रोककर बाथरुम के लिए चला गया। इतने में वहां पर 4/5 लड़के आये। उन्होंने उसकी जेब से जबरदस्ती गाडी की चाबी निकाली और गाडी को लेकर भाग गये। पिंजौर थाना में केस दर्ज किया गया।

एसीपी क्राइम के नेतृत्व में डिटेक्टिव स्टाफ टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आसपास के इलाका में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली गई और अन्य तकनीकी व गुप्त जानकारी के मुताबिक 6 आरोपियों को दबोच लिया। इनके पास से दो गाड़ियां बरामद हुई है। जिसमें से लूटी गई थी कार और दूसरी कार में आरोपी सवार होकर आए थे। 2 पिस्टल, लोहे की राड, जाली नम्बर प्लेट व अन्य हथियार बरामद हुए हैं।

Spread the News
Verified by MonsterInsights