जिला कांगड़ा के अस्पतालों में बिना मास्क नो एंट्री

जिला कांगड़ा में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिला स्वास्थ्य विभाग अब और सतर्क हो गया है। जिलाभर के अस्पतालों में अब इलाज करवाने आने वालों मरीजों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। वहीं सामाजिक दूरी की अनुपालना करना भी आवश्यक होगा। बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को अस्पताल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला कांगड़ा डॉ. सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में मौजूदा समय में कोरोना मरीजों की संख्या 64 है।

हालांकि, रविवार राहत भरा रहा। इस दिन कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। वहीं जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण से हुई एक मौत के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग और सतर्क हो गया है। सीएमओ ने लोगों से अपील की है कि वह लापरवाही छोड़ें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क जरूर पहनें।

Spread the News
Verified by MonsterInsights