पांवटा साहिब में पुलिस टीम पर हमला, चोरों की तलाश में सिविल ड्रेस में दी थी दबिश

हिमाचल के सिरमौर के पुरुवाला थाना स्थित रामपुर घाट क्षेत्र की बंगाला कॉलोनी में चोरों की तलाश में गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है। जिसमें 2 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। पुरुवाला थाना क्षेत्र के तहत राजबन पुलिस की टीम चोरी के एक मामले में कुछ आरोपियों की शिनाख्त के लिए रामपुर घाट बंगाली बस्ती में पहुंची थी।

पांवटा साहिब में बढ़ रही लगातार चोरी की वारदातों को देखते हुए पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई कर रही है। ऐसे में रामपुर घाट की बंगाला बस्ती में सिविल ड्रेस में तीन पुलिसकर्मी भगवत प्रसाद, जगपाल सिंह और नीतीश शिनाख्त के लिए पहुंचे थे। जिसके बाद वहां पर मौजूद महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर डंडों से पीटना शुरू कर दिया।

DSP ने 2 पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की पुष्टि की

फिलहाल पुलिस ने मारपीट के आरोपियों में से आधा दर्जन के करीब लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस कर्मियों का पांवटा अस्पताल में मेडिकल करवाया जा रहा है। हमलावर कौन थे। इसकी जांच की जा रही है। इस बारे में डीएसपी रमा कांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस के दो जवानों पर हमला हुआ है। पूरी जांच के बाद सारी जानकारी दी जाएगी।

Spread the News
Verified by MonsterInsights