हिमाचल में 124 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, सक्रिय मामले 798 पहुंचे

हिमाचल प्रदेश में कोरोना केसों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। हर दिन 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान भी प्रदेश में कोरोना वायरस के 124 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इससे हिमाचल में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 798 के पास पहुंच गया है।

18 दिन में 698 मरीज बढ़े

हिमाचल में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। 18 दिन के भीतर हिमाचल में कोरोना के 698 नए मरीज सामने आए। 13 मार्च को हिमाचल में कोरोना के 100 एक्टिव मरीज थे। जो महीने के अंत तक बढ़ते-बढ़ते 800 के पास पहुंच गए।

12 मरीज अस्पताल में एडमिट

हिमाचल में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे अस्पतालों में संक्रमण से ग्रस्त मरीजों के एडमिट होने की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान 5 कोरोना मरीज अस्पताल में एडमिट हुए, जिससे अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। इस बीच 81 मरीज ठीक भी हुए हैं।

मंडी में सबसे ज्यादा 31 नए मरीज मिले

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, मंडी जिले में सबसे ज्यादा 31 नए मरीज पॉजिटिव आए हैं। शिमला में 18, हमीरपुर में 16, कांगड़ा में 17, कुल्लू में 11, बिलासपुर में 15, चंबा में 9 और सोलन में 7 नए कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

नेशनल हेल्थ मिशन के मिशन निदेशक हेमराज बेरवा लगातार लोगों से कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करने की अपील कर रहे हैं। उनका कहना है कि घर से निकलते वक्त मास्क पहनना जरूरी करें। साथ ही उन्होंने भीड़ भाड़ वाली जगह से बचने की भी सलाह दी है।

Spread the News
Verified by MonsterInsights