कांगड़ा: बनखंडी की प्रकृति कौंडल को “हिम एक्सीलेंस अवार्ड” से किया सम्मानित

एंकर प्रकृति कौंडल, जो कि बनखंडी जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश से हैं, और डीएवी स्कूल बनखंडी में अपनी शिक्षा ग्रहण कर रही हैं,
बहुत ही होनहार और मेहनती बेटी है, प्रकृति के वारे में बता दें कि प्रकृति पढ़ाई के साथ साथ एंकरिंग माडलिंग और डांसिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर बहुत सारे अवार्ड अपने नाम कर चुकी हैं,और बहुत सारी प्रतियोगिताओं को अपने नाम कर चुकी हैं, जिसमें कि हिमाचल गाट टैलेंट, जश्न ए धमाका, मिस कांगड़ा,मिस फेम आफ इंडिया,मिस हिमालया,मिस मल्टीटैलेंटेड,मिस फोटोजेनिक प्रमुख हैं,

अभी आज इसी कड़ी में एक और अवार्ड हिमाचल प्रदेश की इस वेटी ने अपने नाम किया,जो कि हिम एक्सीलेंस अवार्ड है, जानकारी के लिए बता दें कि यह अवार्ड हिमाचल प्रदेश की कुछ चुनी हुई विभूतियों को ही दिया गया है और प्रकृति कौंडल को यह अवार्ड हिमाचल प्रदेश की संस्कृति को निखारने और उनकी काविलियत को मध्य नजर देखते हुए दिया गया है.

यह अवार्ड प्रकृति कौंडल को हमीरपुर के बसंत रिसार्ट में द प्रमोटर आफ सोशल एंड हार्टिकल्चर एसोसिएशन के द्वारा दिया गया दिया ,
इस दौरान सभी अवार्डियों ने हिमाचल नशामुक्त वनाने का संकल्प लिया, प्रकृति कौंडल के वारे में आपको बता दें कि अभी हाल ही में उनको
भारतीय डाक विभाग (फिलेटली स्कालरशिप स्कीम) द्वारा आयोजित “दीन दयाल स्पर्श योजना” के अंतर्गत भी 6000 रूपए की स्कालरशिप देकर सम्मानित किया गया था.

उसके तुरंत बाद प्रकृति कौंडल को नशामुक्त और एंटरटेनमेंट के तहत एक और अवार्ड मिलने पर सभी क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है ,
इस शुभ अवसर पर आपको आपना कांगड़ा परिवार की तरफ से बहुत बहुत हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं, आपना कांगड़ा परिवार आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है, आप जियो हजारों साल, साल के दिन हों पचास हजार। माता बगलामुखी देवी का आशीर्वाद सदैव आपके उपर बना रहे, माता रानी आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करें।

Spread the News
Verified by MonsterInsights