कंगना रनौत के खिलाफ मंडी से चुनाव लड़ेंगे विक्रमादित्य सिंह, प्रतिभा सिंह ने किया ऐलान

लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से कांग्रेस विक्रमादित्य सिंह को टिकट दे सकती है. पार्टी की तरफ से विक्रमादित्य के नाम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन उनकी मां और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने विक्रमादित्य के चुनाव लड़ने की बात कही है. विक्रमादित्य राज्य के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे हैं. उन्हें टिकट मिलने से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रणौत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

कंगना पहली बार कोई चुनाव लड़ रही हैं. बीजेपी से टिकट मिलने के बाद उन्होंने लगातार रैलियां की हैं और कांग्रेस पर निशाना साधा है, लेकिन जमीन पर विक्रमादित्य की पकड़ मजबूत है. इससे कंगना की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

13000 वोट के अंतर से जीते थे विधानसभा चुनाव

विक्रमादित्य सिंह ने 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रवि कुमार मेहता को 13,000 वोट के अंतर से हराया था. 2017 में भी उन्होंने इस सीट पर बीजेपी के डॉ. प्रमोद शर्मा को 4,880 वोट के अंतर से मात दी थी. वह पूर्व सीएम के बेटे हैं और उनकी मां भी हिमाचल की बड़ी नेता हैं. इस लिहाज से कंगना के लिए उन्हें हरा पाना बेहद मुश्किल होगा.

कंगना के पास अनुभव की कमी

कंगना रणौत बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस में शामिल हैं. वह बॉलीवुड की ‘क्वीन’ के नाम से भी जानी जाती हैं, लेकिन राजनीति में उनका अनुभव न के बराबर है. बीजेपी ने 24 मार्च को उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी करते हुए उन्हें मंडी से उम्मीदवार बनाया था. यहीं से कंगना की राजनीति में एंट्री हुई. इससे पहले वह कई मौकों पर बीजेपी और पीएम मोदी की दिल खोलकर तारीफ कर चुकी हैं.

हालांकि, उनका बड़बोलापन उन पर भारी भी पड़ा है. देश की आजादी से जुड़े एक बयान को लेकर वह काफी ट्रोल हुई थीं. वीरभद्र ने हाल ही में कहा था कि कंगना को मंडी का उम्मीदवार होने के नाते हिमाचल के मुद्दों की बात करनी चाहिए और पूछा था कि जब राज्य में आपदा आई थी, तब वह कहां थीं.

Spread the News