चेन्नई में भारी बारिश से पांच की मौत, तमिलनाडु से कल टकराएगा मिचौंग; 204 ट्रेनें, 70 उड़ानें रद्द

बंगाल की खाड़ी से दो दिसंबर को उठा साइक्लोन मिचौंग 5 दिसंबर को सुबह 12 बजे से पहले आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तट से टकराएगा। मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, इस दौरान 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। आईएमडी ने बताया कि तूफान का असर ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पुड्डुचेरी में रहेगा। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में रेड अलर्ट जारी किया गया था, वहीं तेलंगाना में 5 दिसंबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। ओडिशा में 5 दिसंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट है। इन राज्यों में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं।

अब तक 204 ट्रेनें और 70 फ्लाइट कैंसिल की गई हैं। तमिलनाडु के चेन्नई में बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हैं। अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पानी भरने की वजह से रनवे बंद कर दिया गया है। तूफान के कारण तमिलनाडु के महाबलीपुरम बीच पर समुद्र का स्तर लगभग 5 फीट तक बढ़ गया है। तमिलनाडु के वाटर सप्लाई मिनिस्टर के मुताबिक, 70-80 साल में चेन्नई शहर में पहली बार ऐसी बारिश हुई है। चेन्नई में रविवार से लेकर सोमवार सुबह 8.30 बजे तक 12 सेमी. बारिश दर्ज की गई है। कुछ इलाकों में 20 से 22सेमी. तक बारिश हुई है। मिचौंग तूफान नाम म्यांमार ने दिया है। इसका मतलब है ताकत और लचीलापन। मिचौंग साइक्लोन साल 2023 में बंगाल की खाड़ी का चौथा और हिंद महासागर में बनने वाला छठा तूफान है।

Spread the News
Verified by MonsterInsights