Himachal Weather: बारिश-बर्फबारी के बाद मौसम खुला, पर ठिठुरन बढ़ी; चार स्थानों का न्यूनतम तापमान माइनस में

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश-बर्फबारी के बाद मंगलवार को मौसम तो खुल गया, लेकिन ठिठुरन लगातार जारी है। राज्य में चार स्थानों का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। जबकि दो स्थानों पर शून्य डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस 7.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। बर्फबारी के बाद राज्य के जनजातीय क्षेत्र शीतलहर की चपेट में हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में भी उल्लेखनीय गिरावट आई  है। औसत अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के सभी भागों में 11 दिसंबर तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। धूप खिलने से ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। आज राजधानी शिमला व आसपास भागों में भी मौसम साफ बना हुआ है।

प्रमुख स्थानों का न्यूनतम तापमान

शिमला में न्यूनतम तापमान 4.6, सुंदरनगर 4.7, भुंतर 2.1, कल्पा माइनस 1.6, धर्मशाला 8.2, ऊना 6.4, नाहन 10.1, केलांग माइनस 7.3, पालमपुर 5.2, सोलन 5.5, मनाली माइनस 0.6, कांगड़ा 7.0, मंडी 4.4, चंबा 6.1, डलहौजी 6.0, जुब्बड़हट्टी 7.6, कुफरी 2.5, नारकंडा 0.4, रिकांगपिओ 0.9, सेऊबाग 1.8, धौलाकुआं 11.6, बरठीं 7.7, समधो माइनस 2.8, पांवटा साहिब 13.0 और देहरागोपीपुर में 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मनाली में पर्यटकों की आमद बढ़ी

पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों की आमद बढ़ गई है। हाल ही में हुई बर्फबारी और बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क चकाचक होने से पर्यटक मनाली का रुख कर रहे हैं। होटलों की एडवांस बुकिंग में भी इजाफा हुआ है। क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर मनाली में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। पर्यटन कारोबारियों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस वर्ष मनाली में पर्यटन कारोबार ठीक नहीं रहा। समर सीजन में पर्यटकों की संख्या काफी कम दर्ज की गई। ग्रीन टैक्स बैरियर से मिले आंकड़ों के अनुसार मनाली में इन दिनों हर रोज लगभग 600 पर्यटक वाहन पहुंच रहे हैं। जबकि पिछले सप्ताह यह आंकड़ा 400 के करीब था।

हाटू पीक पर बर्फबारी से सैलानी बढ़ने की उम्मीद

वहीं, बर्फबारी के बाद नारकंडा में सैलानियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। हर साल विंटर टूरिस्ट सीजन के दौरान हजारों की संख्या में सैलानी बर्फ में अठखेलियां करने के लिए नारकंडा पहुंचते हैं। बर्फबारी के बाद क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए होटलों में कमरों की बुकिंग शुरू होने की उम्मीद है। किन्नौर और लाहौल-स्पीति जाने वाले सैलानी भी नारकंडा में एक दिन का ठहराव करते हैं। बर्फबारी के बाद स्थानीय होटल और होम स्टे संचालकों को विंटर सीजन अच्छा जाने की उम्मीद है। स्थानीय पर्यटन कारोबारी विक्रांत श्याम का कहना है कि होटलों में कमरों की बुकिंग के लिए पूछताछ पहले ही आ रही थी, अब बर्फबारी के बाद बुकिंग कंफर्म होने की उम्मीद है। साहसिक खेलों के आयोजक रणजीत डोगरा का कहना है कि आने वाले दिनों में अगर भारी बर्फबारी होती है तो स्कीइंग का आनंद लेने के लिए भी नारकंडा में सैलानियों का खूब जमावड़ा लगेगा।
Spread the News