HRTC के 800 रूट पर बस सेवा बंद; फिसलन होने से बीच रास्ते रोकी बसें, सैकड़ों रूट प्रभावित

प्रदेश में दो दिन भारी बारिश बर्फबारी के कारण एचआरटीसी के 800 रूट पर बस सेवाएं प्रभावित हुई है। एचआरटीसी के अलावा निजी बसें भी अपने रूटों पर नहीं चल पाई है। शिमला डिवीजन में 200 से ज्यादा रूट प्रभावित हुए है। बर्फबारी के कारण सबसे अधिक अपर शिमला के रूट प्रभावित हुए है। एचआरटीसी के अनुसार सबसे ज्यादा बसें ऊपरी शिमला में फंसी हुई है। कई बसें ऐसी है, जो आधे रूटों में फंसी हुई है। इसके अलावा चंबा, पांगी, भरमौर, केलांग, रोहतांग, अटल टनल के आसपास, मनाली, डलहौजी, शिमला और किन्नौर में कई रूटों पर बस सेवाएं प्रभावित हुई है। एचआरटीसी के शिमला डिवीजन के 59 रूट सस्पेंड और 52 रूट बंद हैं।

इसके अलावा रिकांगपिओ के 24 रूट सस्पेंड और तीन रूट बंद है। तारादेवी के दो रूट सस्पेंड, तारादेवी-नेरवा के 85 रूट सस्पेंड और 18 रूट बंद किए है। रोहडू़ के 29 रूट सस्पेंड और पांच रूट बंद, रामपुर के 13 रूट सस्पेंड और सात रूट बंद, करसोग के सात रूट सस्पेंड, शिमला के ग्रामीण क्षेत्रों के 43 रूट सस्पेंड और 17 रूट बंद है। इसके अलावा सोलन के लिए दस रूट सस्पेंड और दो रूट बंद किए है। प्रदेश के मनाली केलांग, डलहौजी, पांगी, भरमौर, किन्नौर, रोहतांग, अटल टनल के आसपास, मनाली और शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में गुरुवार से ही यातायात ठप हो गया था।

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में थम गई जिंदगी

हिमाचल पथ परिवहन निगम के 800 रूटों पर बस सेवाएं प्रभावित हुई हैं। प्रदेश के कई इलाकों में निजी बसें भी जगह-जगह फंसी रही। बसें न चलने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रदेश के उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से सडक़ पर फिसलन होने के कारण बसों को नहीं चलाया गया।

Spread the News
Verified by MonsterInsights