बागी विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव के बाद शुरू हुए सियासी ड्रामे के बाद सीएम सुक्खू लगातार कैबिनेट बैठक कर रहे हैं. 2 हफ्तों में ये चौथी बैठक है. आज सुक्खू सरकार कैबिनेट मीटिंग में बड़े फैसले ले सकती है. वहीं, सरकार ने बागी विधायकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दी दाखिल की है.

हिमाचल प्रदेश में सियासी घमासान जारी है. हिमाचल प्रदेश के 6 बागी नेताओं की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. वहीं, प्रदेश की सुखविंदर सरकार की ओर से भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दी गई है, ताकि सरकार भी मामले में अपना पक्ष कोर्ट के सामने रख सके. गौरतलब है कि 27 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस सरकार के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. जिसके चलते 40 विधायकों वाली कांग्रेस हार गई थी और भाजपा का उम्मीदवार जीत गया था. क्रॉस वोटिंग करने वाले 6 बागी विधायकों को विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया द्वारा अयोग्य करार दिया था और उनसे सदन की सदस्यता छीन ली गई थी. जिस पर बागी विधायकों ने कड़ा विरोध जताया था और सुप्रीम कोर्ट में स्पीकर के फैसले को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी. जिसकी आज मंगलवार को सुनवाई होनी है.

Spread the News
Verified by MonsterInsights